सोनभद्र: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक के बैनर तले जिला अधिकारी कार्यालय के पास हजारों की संख्या में शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं शिक्षक सम्मान बचाओ के इस कार्यक्रम के तहत सभी ने मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
क्या है शिक्षकों का कहना-
- प्रेरणा ऐप सभी सरकारी विभागों के लिए लागू किया जाए.
- केवल शिक्षा विभाग के लिए लागू करना सही नहीं है.
- अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम संघर्ष जारी रखेंगे.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घेराव किया जाएगा.
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, वित्त विहीन शिक्षक संघ, अटेवा, यूटा समेत तमाम संगठनों के लोग मौजूद रहे. सभी लोगो ने प्रेरणा ऐप का जोरदार विरोध किया.
यह भी पढ़ें: डिग्री और रजिस्ट्रेशन एक... मगर डॉक्टर दो, आखिर कौन है मुन्नाभाई!
प्रेरणा ऐप का हम लोग विरोध कर रहे है, अगर सरकार को लागू करना है तो सभी विभागों में एक साथ करें, केवल शिक्षा विभाग में नहीं.
अशोक सिंह, अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ