सोनभद्र: जिले में एक टीचर की बेरहमी का मामला सामने आया है. मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल का है. जहां शोर मचाने के कारण टीचर ने तीन छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी. टीचर की पिटाई से चोटिल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं इसकी जानकारी पर स्कूल पहुंचे परिजनों ने बेरहम टीचर की इस करतूत को लेकर जमकर हंगामा किया.
क्या है मामला
- मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र जय ज्योति इंटर कॉलेज का है.
- जहां टीचर ने शोर मचाने के कारण छात्रों की जमकर पिटाई कर दी.
- आनन-फानन में टीचर की पिटाई से चोटिल हुए छात्रों को अस्पताल ले जाया गया.
- वहीं इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया.
- स्कूल प्रबंधन ने ऐसी गलती दोबारा न होने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया.
हम लोग क्लास में शोर मचा रहे थे. जिसके कारण टीचर ने हमारी पिटाई कर दी.
रोहित, पीड़ित
अस्पताल में 2 छात्र रोहित और किशन आए थे, जिन्हें काफी चोट लगी थी. छात्रों को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया है.
मलय श्रीवास्तव, डॉक्टर