सोनभद्र: जिले के वार्ड संख्या आठ राजपुर की जिला पंचायत सदस्य बीना सिंह की मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव हुआ, जिसमें बीना सिंह के भतीजे सुमित सिंह ने जीत हासिल की. जीत के बाद मीडिया से बातचीत में सुमित सिंह कहा कि वह क्षेत्र में विकास का कार्य करेंगे. इलाके में पानी की ज्यादा समस्या है, इस पर ध्यान दिया जाएगा.
जिला पंचायत सदस्य का उपचुनाव
- वार्ड संख्या आठ के जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव की आज गिनती हुई.
- उपचुनाव में सुमित सिंह को कुल 6,973 मत प्राप्त हुए.
- दूसरे नंबर पर धनंजय त्रिपाठी रहे, जिनको कुल 3,101 मत प्राप्त हुए.
- तीसरे नंबर पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार नरसिंह पटेल रहे, उनको कुल 2,691 मत प्राप्त हुए.
- जीत के बाद सुमित सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि हम क्षेत्र का विकास करें.