ETV Bharat / state

सोनभद्र: आज से शुरू हुई गेहूं की खरीद, उपजिलाधिकारी ने क्रय केंद्र का किया निरीक्षण - सोनभद्र खबर

जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए 61 क्रय केंद्रों पर आज यानि बुधवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. खाद्य केन्द्रों में व्यवस्थाओं की निगरानी करने के के लिए रॉबर्ट्सगंज के खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर उप जिलाधिकारी सदर औचक निरीक्षण करने पहुंचे.

उपजिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
उपजिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए 61 क्रय केंद्रों पर आज यानि बुधवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया था. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए.

निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर

किसानों के लिए क्रय केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं की जाएं. व्यवस्थाओं की निगरानी करने के के लिए रॉबर्ट्सगंज के खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर उप जिलाधिकारी सदर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने क्रय केंद्र के प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों और यहां पर काम करने वाले मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसका विशेष ध्यान रखा जाए और क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए.

etv bharat
उपजिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद में गेहूं खरीद के लिए शासन की तरफ से 56 हजार 500 मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला है. पिछले वर्ष 1840 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीददारी हुई थी, लेकिन इस वर्ष 85 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष 1925 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों का भुगतान होगा. लॉक डाउन की वजह से क्रय केंद्रों पर भीड़ ने लगे किसानों को टोकन दिया जा रहा है और टोकन के आधार पर ही उनकी खरीदारी की जा रही है.जनपद में बने 61 क्रय केन्द्रजनपद में कुल 61 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें खाद्य विभाग के 15, पीसीएफ के 38, नेफेड के 3, एनसीसीएफ के 2, कर्मचारी कल्याण निगम के 2 और एफसीआई की 1 केंद्र बनाए गए गए हैं. जहां पर आज 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई.

15 अप्रैल से गेहूं क्रय की शुरुआत हो गई है. सभी क्रय केंद्रों पर किसानों अपनी उपज लेकर आ रहे हैं और अपने उपज का विक्रय कर रहे हैं. आज यहां निरीक्षण किया गया है निरीक्षण का उद्देश्य था कि किसानों के लिए जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए क्रय केंद्रों पर वह है कि नहीं. अन्य व्यवस्थाओं के साथ जो बेसिक इंतजाम होने चाहिए उसी का निरीक्षण करने के लिए मैं यहां आया हुआ था. यहां पर सब कुछ ठीक-ठाक है किसानों से भी मैंने बात किया है सभी संतुष्ट हैं.

-यमुनाधर चौहान, उपजिलाधिकारी सदर, सोनभद्र

सोनभद्र: जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए 61 क्रय केंद्रों पर आज यानि बुधवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया था. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए.

निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर

किसानों के लिए क्रय केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं की जाएं. व्यवस्थाओं की निगरानी करने के के लिए रॉबर्ट्सगंज के खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर उप जिलाधिकारी सदर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने क्रय केंद्र के प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों और यहां पर काम करने वाले मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसका विशेष ध्यान रखा जाए और क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए.

etv bharat
उपजिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद में गेहूं खरीद के लिए शासन की तरफ से 56 हजार 500 मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला है. पिछले वर्ष 1840 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीददारी हुई थी, लेकिन इस वर्ष 85 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष 1925 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों का भुगतान होगा. लॉक डाउन की वजह से क्रय केंद्रों पर भीड़ ने लगे किसानों को टोकन दिया जा रहा है और टोकन के आधार पर ही उनकी खरीदारी की जा रही है.जनपद में बने 61 क्रय केन्द्रजनपद में कुल 61 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें खाद्य विभाग के 15, पीसीएफ के 38, नेफेड के 3, एनसीसीएफ के 2, कर्मचारी कल्याण निगम के 2 और एफसीआई की 1 केंद्र बनाए गए गए हैं. जहां पर आज 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई.

15 अप्रैल से गेहूं क्रय की शुरुआत हो गई है. सभी क्रय केंद्रों पर किसानों अपनी उपज लेकर आ रहे हैं और अपने उपज का विक्रय कर रहे हैं. आज यहां निरीक्षण किया गया है निरीक्षण का उद्देश्य था कि किसानों के लिए जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए क्रय केंद्रों पर वह है कि नहीं. अन्य व्यवस्थाओं के साथ जो बेसिक इंतजाम होने चाहिए उसी का निरीक्षण करने के लिए मैं यहां आया हुआ था. यहां पर सब कुछ ठीक-ठाक है किसानों से भी मैंने बात किया है सभी संतुष्ट हैं.

-यमुनाधर चौहान, उपजिलाधिकारी सदर, सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.