सोनभद्र: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोटर एक्ट बिल के विरोध में हेलमेट पहनकर साइकिल चलाते हुए नए ट्रैफिक नियमों का विरोध कर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सपा के निवर्तमान जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में किया गया.
- सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर हेलमेट पहनकर सरकार द्वारा लाए गये नये मोटर व्हीकल एक्ट बिल का विरोध किया.
- सपाइयों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बढ़े हुए यातायात चालान दरों को वापस लेने की मांग की.
- प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार के अव्यवहारिक निर्णय के कारण जनता परेशान है.
- पुलिस चालान के नाम पर आम जनमानस का शोषण कर रही है.
- केंद्र सरकार के नए ट्रैफिक नियमों का राज्यों में विरोध करते हुए आम जनमानस सड़कों पर उतर आया है.
- समाजवादी कार्यकर्ता नए ट्रैफिक नियमों का विरोध करते हैं.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: किसानों ने किया अखिलेश यादव का विरोध, दिखाए काले झंडे
शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई चालान की दरों का विरोध किया. नया मोटर व्हीकल एक्ट लाकर जनता का शोषण किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है और ये मांग करती है कि जल्द से जल्द चालान में बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए.
-प्रमोद यादव, नवागत जिला सचिव