सोनभद्र: सपा के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन शनिवार को सोनभद्र पहुंचे. यहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि आज सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. भाजपा केवल नफरत की राजनीति कर रही है. भाजपा से पिछड़े और दलित वर्ग सहित सभी लोग परेशान हैं. जनता ने मूड़ बना लिया है कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी.
सुनील सिंह साजन ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सड़क से लेकर सदन तक समाजवादी लोग किसानों की लड़ाई, नौजवानों की लड़ाई, व्यापारियों की लड़ाई और मुसलमानों की लड़ाई लगातार लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में रोजगार नहीं है. भाजपा गुमराह कर रही है. किसान दिनभर खेती करता है और रात भर उसकी निगरानी करता है. किसान अपनी खेती नहीं बचा पा रहा है. किसान जानवरों से खेत नहीं बच पा रहे हैं. दुर्घटनाएं हो रही हैं अभी हाल ही में उन्नाव में एक सांड ने किसान को मार डाला.
इसे भी पढ़ें:- विदेशी प्रेषण पर 5 फीसदी टीसीएस एक नया कर नहीं, हवाला लेनदेन पर अंकुश लगाएगा: राजस्व सचिव
सपा नेता सुनील सिंह साजन ने कहा कि अस्पताल में दवाइयां नहीं हैं. सड़कें अच्छी नहीं हैं. गड्ढा मुक्त की बात मुख्यमंत्री जी कितनी बार बोल चुके हैं, लेकिन गड्ढा नहीं भर पा रहे हैं. भाजपा असल मुद्दे पर नहीं आना चाहती है. भाजपा कभी हिंदू-मुसलमान करती है. कभी अगड़ा-पिछड़ा करती है. कभी जाति की बात करती है. कभी धर्म की बात करती है. भाजपा कभी पाकिस्तान-अफगानिस्तान की बात करती है, लेकिन हिंदुस्तान कैसे तरक्की पर जाएगा. उत्तर प्रदेश कैसे तरक्की पर जाएगा. रोजगार कैसे मिलेंगे. उद्योग कैसे मिलेंगे. इन सब चीजों पर सरकार का ध्यान नहीं है. योगी सरकार आयोजन करती है. उस आयोजन में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार कर रहे हैं. इतनी भ्रष्ट सरकार उत्तर प्रदेश में कभी नहीं बनी. इतनी भ्रष्ट सरकार किसी ने अभी तक नहीं देखी होगी.
जनता सपा की सरकार का इंतजार कर रही है. 2022 में अखिलेश यादव और समाजवादियों का कहना है कि इस बार सपा अपने बूते पर चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को बहुमत देने का मन बना चुकी है. सड़कें अच्छी हो, अस्पताल में दवाई हो, बिजली, किसान की लागत का मूल्य कैसे मिले, प्रदेश में नए उद्योग कैसे ला सकते हैं. इन सब सवालों के लिए सपा चुनाव लड़ने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में काम बोलेगा.
2022 में उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता अखिलेश यादव का नेतृत्व वाली सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा को करना कुछ नहीं है. नफरत की राजनीति से किसी को नीचा दिखाया जाए, कैसे बंटवारा हो सके, देश में समाज में कैसे नफरत फैल सके, इसमें भारतीय जनता पार्टी काम करती है. भाजपा केवल नफरत की आधार पर राजनीति कर रही हैं. हम उस नफरत की राजनीति के खिलाफ हैं.