ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, रसोई गैस सिलेंडर को माला पहनाकर उतारी आरती - महंगाई के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

सोनभद्र में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने रसोई गैस सिलेंडर को माला पहनाकर आरती उतारी. कहा कि भाजपा झूठे वादों के दम पर जनता से वोट वसूलती है.

etv bharat
सपा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 6:45 PM IST

सोनभद्र: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौराहे पर बढ़ती महंगाई के विरोध में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. सपाइयों ने गैस सिलेंडर, सरसों का तेल, नींबू, दवाइयों की आरती उतारी. साथ ही घंटा घड़ियाल बजाकर सरकार से बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे जो झूठे साबित हो रहे है.

सपा का प्रदर्शन

दरअसल, देश सहित प्रदेश में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. इसके चलते जहां एक तरफ जनता परेशान है तो दूसरी ओर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर होता नजर आ रहा है. कुछ ऐसा ही मामला सोनभद्र में सामने आया. यहां समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्ण जयंती चौक पर देश प्रदेश मे बढ़ती महंगाई को लेकर रसोई गैस सिलेंडर को माला पहनाकर आरती उतारा और घंटा बजाकर देश-प्रदेश की भाजपा सरकार को जगाने का काम किया.

यह भी पढ़ें- परिवहन मंत्री ने रोडवेज का किराया न बढ़ाने को कहा, अफसर कंडक्टरों से कह रहे बढ़ा किराया वसूलो

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाकर वोट तो लेती है. सरकार बनते ही जनता के ऊपर महंगाई लाद देती है. आज पेट्रोल और डीजल, बस, निर्यात खाने पीने वाले वस्तुओं के दामों में वृद्धि हो गई है. इससे जनता काफी परेशाना है. गौरतलब है कि इस अनोखे प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव सहित गोपाल गुप्ता, मुन्ना कुशवाहा, नीरज पटेल,कलावती भारती,लीलावती केसरी, उर्मिला पटेल रहीं समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौराहे पर बढ़ती महंगाई के विरोध में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. सपाइयों ने गैस सिलेंडर, सरसों का तेल, नींबू, दवाइयों की आरती उतारी. साथ ही घंटा घड़ियाल बजाकर सरकार से बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे जो झूठे साबित हो रहे है.

सपा का प्रदर्शन

दरअसल, देश सहित प्रदेश में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. इसके चलते जहां एक तरफ जनता परेशान है तो दूसरी ओर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर होता नजर आ रहा है. कुछ ऐसा ही मामला सोनभद्र में सामने आया. यहां समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्ण जयंती चौक पर देश प्रदेश मे बढ़ती महंगाई को लेकर रसोई गैस सिलेंडर को माला पहनाकर आरती उतारा और घंटा बजाकर देश-प्रदेश की भाजपा सरकार को जगाने का काम किया.

यह भी पढ़ें- परिवहन मंत्री ने रोडवेज का किराया न बढ़ाने को कहा, अफसर कंडक्टरों से कह रहे बढ़ा किराया वसूलो

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाकर वोट तो लेती है. सरकार बनते ही जनता के ऊपर महंगाई लाद देती है. आज पेट्रोल और डीजल, बस, निर्यात खाने पीने वाले वस्तुओं के दामों में वृद्धि हो गई है. इससे जनता काफी परेशाना है. गौरतलब है कि इस अनोखे प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव सहित गोपाल गुप्ता, मुन्ना कुशवाहा, नीरज पटेल,कलावती भारती,लीलावती केसरी, उर्मिला पटेल रहीं समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.