सोनभद्र: अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन सख्त है. पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर भड़काऊ, भ्रामक और किसी समुदाय को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट न डालें. ऐसी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं दोषियों के खिलाफ रासुका भी लगाई जा सकती है.
आयोध्या मामले को लेकर प्रशासन हुआ सख्त
बता दें कि अयोध्या विवाद पर जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ सकता है, जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य कर रही है. उसी दिशा में सोनभद्र पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जनपदवासी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, टिकटॉक सहित किसी भी माध्यम से भड़काऊ पोस्ट, वीडियो या मैसेज न डालें.
अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्ती बरतेगा और कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करेगा. वही व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज करने वालों को भी पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है और कहा है कि भड़काऊ संदेश भेजने वाले लोगों के खिलाफ तो कार्रवाई की ही जाएगी, साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ थी कार्रवाई की जाएगी.