सोनभद्र: करमा थाना क्षेत्र में अधेड़ की गोली मारकर की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में सूटर समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के अनुसार मृत रामाश्रय मौर्य की देर रात जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या की गई थी.
बताया जाता है कि रामाश्रय बारात से लौट रहे थे. इसी दौरान करमा थाना क्षेत्र के बिसहार पहाड़ी के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीड़ित पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने जब जांच में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि करमा थाना क्षेत्र के मगरदहा गांव निवासी मृतक रामाश्रय मौर्य की जमीनी विवाद में हत्या हुई थी. एसपी ने बताया की बिसहार गांव निवासी विपक्षियों ने गांव के ही प्रिंस कुमार उर्फ सोनू पुत्र राजनाथ और विमलेश उर्फ मंगलेश पुत्र रमाशंकर को हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दी थी. दस हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया था.
यह भी पढ़ें : जूता कारीगर सनी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, महिला मित्र वारदात की मास्टरमाइंड
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार को करमा थाना क्षेत्र के बिसहार गांव से पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि उनका मृतक से जमीनी विवाद था. इसी के चलते हैं उन्होंने सुपारी देकर रामाश्रय मौर्य की हत्या करवाई.
बताया कि पुलिस ने हत्या आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक 32 बोर का रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले के जल्द खुलासे के लिए पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.