ETV Bharat / state

अनोखी पहल: सोनभद्र में प्लास्टिक निस्तारण के लिए हर घर की दीवार पर लटकाई जाएगी बोरी

जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह ने गांव में प्लास्टिक पर लगाम लगाने के लिए एक अनोखे अभियान की शुरुआत सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेमर से की. इसमें हर घर के दीवार पर एक बोरी लटकाई जाएगी, जिसमें प्रयोग में न आने वाली प्लास्टिक को बोरे में डाल दिया जाएगा.

etv bharat
घर के दीवार पर लटकाई गई बोरी
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 11:41 AM IST

सोनभद्र: सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण के लिए सोनभद्र के जिलाधिकारी ने अनोखा अभियान शुरू किया है. इसमें ग्राम पंचायतों के हर घर में उन्हीं से एक बोरी घर की किसी दीवार पर टंगवाई जाएगी और गांव में बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि आप घर में जो भी समान प्लास्टिक में लाते हैं, उसको प्रयोग करने के बाद उस बोरे में डाल दीजिए.

प्लास्टिक थैले का उपयोग करने के बाद लोग उसको बाहर फेंक देते हैं, जिससे वह प्लास्टिक मिट्टी में मिल जाता है और उससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही कई बार जानवर भोजन की चाह में प्लास्टिक भी खा जाते हैं, जो उनकी मृत्यु का कारण भी बन जाती है. सोमवार को ग्राम पंचायत सेमर के घरों में बोरी लगवाकर लोगों से अपील की गई कि आपका छोटा-सा प्रयास आप के गांव को स्वच्छ करेगा.

बता दें कि सभी बोरी में रखे प्लास्टिक को 15 दिन में एक जगह से इकट्ठा किया जाएगा और विकास खंड से वाहन के माध्यम से डाला सीमेंट फैक्ट्री में निस्तारण के लिए भेज दिया जाएगा. इसके लिए जनपद के सभी विकास खंडों में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट भी लगाई जाएगी, जहां प्लास्टिक को अलग कर रिसाइकिल करने के लिए बेच दिया जाएगा. वहीं, जो प्लास्टिक किसी प्रयोग में नहीं आ सकता, उसका उपयोग चटाई और प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट में प्लास्टिक की ईंट बनाने में की जाएगी.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में गंगा नहाने गए चार दोस्त डूबे, दो की मौत

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने डीपीआरओ और सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया है कि न्याय पंचायत वार रोस्टर बनाकर मानसून आने से पहले प्लास्टिक को एकत्रित कर लिया जाए. ताकि प्लास्टिक पानी के साथ बहकर नदी और नाली में न जाए. ग्राम पंचायत सेमर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृपा शंकर शुक्ल समेत कई ग्राम पंचायत के प्रधान उपस्थित रहे.

सोनभद्र: सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण के लिए सोनभद्र के जिलाधिकारी ने अनोखा अभियान शुरू किया है. इसमें ग्राम पंचायतों के हर घर में उन्हीं से एक बोरी घर की किसी दीवार पर टंगवाई जाएगी और गांव में बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि आप घर में जो भी समान प्लास्टिक में लाते हैं, उसको प्रयोग करने के बाद उस बोरे में डाल दीजिए.

प्लास्टिक थैले का उपयोग करने के बाद लोग उसको बाहर फेंक देते हैं, जिससे वह प्लास्टिक मिट्टी में मिल जाता है और उससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही कई बार जानवर भोजन की चाह में प्लास्टिक भी खा जाते हैं, जो उनकी मृत्यु का कारण भी बन जाती है. सोमवार को ग्राम पंचायत सेमर के घरों में बोरी लगवाकर लोगों से अपील की गई कि आपका छोटा-सा प्रयास आप के गांव को स्वच्छ करेगा.

बता दें कि सभी बोरी में रखे प्लास्टिक को 15 दिन में एक जगह से इकट्ठा किया जाएगा और विकास खंड से वाहन के माध्यम से डाला सीमेंट फैक्ट्री में निस्तारण के लिए भेज दिया जाएगा. इसके लिए जनपद के सभी विकास खंडों में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट भी लगाई जाएगी, जहां प्लास्टिक को अलग कर रिसाइकिल करने के लिए बेच दिया जाएगा. वहीं, जो प्लास्टिक किसी प्रयोग में नहीं आ सकता, उसका उपयोग चटाई और प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट में प्लास्टिक की ईंट बनाने में की जाएगी.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में गंगा नहाने गए चार दोस्त डूबे, दो की मौत

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने डीपीआरओ और सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया है कि न्याय पंचायत वार रोस्टर बनाकर मानसून आने से पहले प्लास्टिक को एकत्रित कर लिया जाए. ताकि प्लास्टिक पानी के साथ बहकर नदी और नाली में न जाए. ग्राम पंचायत सेमर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृपा शंकर शुक्ल समेत कई ग्राम पंचायत के प्रधान उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.