सोनभद्रः खनन हादसे को लेकर सामाजिक संगठन इसके विरोध में आगे आ रहे हैं. अवैध खनन बंद करने के साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. समाजसेवी रवि प्रकाश चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलने गया.
समाजसेवी रवि प्रकाश चौबे की मांग है कि सोनभद्र जिले में पर्यटन का विकास होना चाहिए. जिससे गरीब और आदिवासियों को रोजगार मिल सके. वहीं अवैध खनन को बंद किया जाना चाहिए. प्रत्येक वर्ष अवैध खनन की वजह से कई बड़े हादसे होते हैं, जिसमें हर वर्ष सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. खनन माफिया मानकों का पालन नहीं करते जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती हैं.
पढे़ं-सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड, यूपी में बीजेपी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले बने मुख्यमंत्री
सोनभद्र 4 राज्य की सीमाओं से सटा हुआ प्रदेश का एकमात्र जिला है. यहां पर तमाम खनिज संपदा भी हैं, लेकिन खनन माफिया जनपद को बदनाम कर रहे हैं और प्रदूषण फैला रहे हैं. इस वजह से गरीब लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सोनभद्र के सभी पर्यटन स्थलों को विकसित कर दिया जाएगा, तो यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.