सोनभद्र: सूबे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बभनी विकास खंड में आयोजित विराट स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने जिले को आठ 108 एंबुलेंस का तोहफा दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा बनाए गए सीएचसी एवं पीएचसी सेन्टरों को धीरे-धीरे शुरू कराया जा रहा है.
...आखिर क्यों भड़क गए स्वास्थ्य मंत्री
- छत्तीसगढ़ सीमा से लगे चपकी में स्थित सेवा समर्पण संस्थान द्वारा पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया.
- मेले में अलग-अलग विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया.
- इसमें स्वास्थ्य मेला, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पोषण स्वास्थ्य मेला, कृषि मेला आदि की प्रदर्शनी शामिल है.
- विराट स्वास्थ्य मेला के तहत 400 चिकित्सकों की टीम बुलाई गई है.
- चार जुलाई तक हर तरह के रोगियों का मेले में उपचार किया जाएगा.
- स्वास्थ्य मंत्री ने सोनभद्र जिले के आठों ब्लाकों में 108 एंबुलेंस का तोहफा दिया.
- स्वास्थ्य मंत्री ने इसके साथ ही अनपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पूरी क्षमता से चलाने का आश्वासन दिया.
- स्वास्थ्य मंत्री से जिले में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति पर सवाल किया गया तो वह भड़क गए और कहा कि रेडियोलॉजिस्ट साथ लेकर आया हूं.