सोनभद्र: जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोलिया घाट के समीप बीती 27 अगस्त को समरेश पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सीओ घोरावल ने बताया कि मृतक का उसकी बेटी और पत्नी से आपसी विवाद था. आपस में अक्सर लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था. इतना ही नहीं मृतक की बेटी का उसके दूर के रिश्तेदार से अवैध संबंध था, जिसका मृतक विरोध भी करता था. इसी बात को लेकर मृतक समरेश पाल की हत्या उसकी बेटी, उसके प्रेमी ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर कर दी. बता दें कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
घोरावल क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार ने बताया कि 27 अगस्त को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोलिया घाट के शिल्पी कोरट मोड़ के पास अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. उसकी शिनख्त 45 वर्षीय समरेश पाल निवासी ग्राम बरवाडीह थाना गढ़वा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के रूप में की गई थी. मृतक के चचेरे भाई लाल प्रताप पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घोरावल कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मारे गए समरेश पाल का अपनी बेटी और पत्नी से विवाद होता रहता था. इसमें जमीन बेचने के मामले के साथ ही एक रिश्तेदार दिनेश कुमार पाल से बेटी का संबध हो गया था. इसे लेकर पिता समरेश के विरोध पर पत्नी और बेटी के साथ हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था. इसी के बाद क्षुब्ध होकर बेटी ने अपने प्रेमी दिनेश कुमार पाल और अपनी मां के साथ मिलकर हत्या की साजिश सची.
क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार ने बताया कि इसी के चलते 26 अगस्त को बेटी ने प्रेमी दिनेश पाल और अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता का गला रस्सी से घोट दिया और अपने प्रेमी दिनेश पाल की मदद से शव को सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में कोलिया घाट के पास फेंक दिया. वहीं, पुलिस ने दोषी पाए गए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी, मोटरसाइकिल, गमछा भी बरामद किया है. साथ ही तीनों को जेल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.