ETV Bharat / state

Sonbhadra News : लापता जनप्रतिनिधियों के पोस्टर लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, बोले- जनता की समस्याओं के प्रति उदासीन हैं

सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को हल नहीं कर रहे हैं. वे जिले से लापता हो गए हैं.

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:14 AM IST

सोनभद्र
सोनभद्र

सोनभद्र: सपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के लापता होने की घोषणा कर दी. सपा कार्यकर्ता हाथ में जिले की चारों विधानसभा के जनप्रतिनिधियों के लापता होने का पोस्टर हाथों में लिए हुए थे. सपा के पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव का कहना था कि जनसमस्याओं के प्रति सभी जनप्रतिनिधि उदासीन हैं और किसी भी समस्या पर जनप्रतिनिधियों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है. ऐसे में यही लगता है कि सभी जनप्रतिनिधि लापता हो चुके हैं और इन्हें ढूंढने की आवश्यकता है. सपाइयों ने आम जनता की समस्याओं को लेकर रॉबर्ट्सगंज के बरौली चौराहे पर जमकर नारेबाजी भी की

राबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा महीनों से बंद है. इसके अलावा सपा सरकार के कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ ट्रॉमा सेंटर पिछले 7 वर्षों से बंद है. जिला अस्पताल में कान नाक गला का कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं है. कई बार इन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई. लेकिन, उनकी कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.

सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि रॉबर्ट्सगंज फ्लाईओवर से गिरकर अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं. लेकिन, ना तो फ्लाईओवर के ऊपर जाली की व्यवस्था की गई और ना ही प्रकाश की ही व्यवस्था है. नगर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा जिले में बेरोजगारी चरम पर है. नगर में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है. दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है. निजी अस्पताल मनमानी तरीके से लोगों से पैसा वसूल रहे हैं. हर घर नल योजना मात्र कागजों पर चल रही है. लेकिन, इन सब समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि सामने नहीं आ रहे हैं और न ही सरकार को ही अवगत करा रहे हैं, जिससे जनता में निराशा बढ़ रही है. जनता के साथ अधिकारियों द्वारा उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. आम जनता की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है.

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव का कहना है कि 6 फरवरी यानी सोमवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सोनभद्र के दौरे पर हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम को सपा कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपेंगे और उन्हें जिले की समस्याओं से अवगत कराएंगे. क्योंकि, जनप्रतिनिधियों से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है. सभी जनप्रतिनिधि अब लापता हो चुके हैं. इस दौरान सपा के प्रमोद यादव के साथ नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, मुन्ना कुशवाहा, गोपाल गुप्ता, धीरज पटेल, हीरा सिंह, नौशाद, दीपक यादव, चंदन केसरी सहित कई लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Swatantra Dev Singh: सीवर सिस्टम को अत्याधुनिक बनाएं अधिकारी, यमुना में गिरे शुद्ध पानी

सोनभद्र: सपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के लापता होने की घोषणा कर दी. सपा कार्यकर्ता हाथ में जिले की चारों विधानसभा के जनप्रतिनिधियों के लापता होने का पोस्टर हाथों में लिए हुए थे. सपा के पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव का कहना था कि जनसमस्याओं के प्रति सभी जनप्रतिनिधि उदासीन हैं और किसी भी समस्या पर जनप्रतिनिधियों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है. ऐसे में यही लगता है कि सभी जनप्रतिनिधि लापता हो चुके हैं और इन्हें ढूंढने की आवश्यकता है. सपाइयों ने आम जनता की समस्याओं को लेकर रॉबर्ट्सगंज के बरौली चौराहे पर जमकर नारेबाजी भी की

राबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा महीनों से बंद है. इसके अलावा सपा सरकार के कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ ट्रॉमा सेंटर पिछले 7 वर्षों से बंद है. जिला अस्पताल में कान नाक गला का कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं है. कई बार इन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई. लेकिन, उनकी कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.

सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि रॉबर्ट्सगंज फ्लाईओवर से गिरकर अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं. लेकिन, ना तो फ्लाईओवर के ऊपर जाली की व्यवस्था की गई और ना ही प्रकाश की ही व्यवस्था है. नगर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा जिले में बेरोजगारी चरम पर है. नगर में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है. दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है. निजी अस्पताल मनमानी तरीके से लोगों से पैसा वसूल रहे हैं. हर घर नल योजना मात्र कागजों पर चल रही है. लेकिन, इन सब समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि सामने नहीं आ रहे हैं और न ही सरकार को ही अवगत करा रहे हैं, जिससे जनता में निराशा बढ़ रही है. जनता के साथ अधिकारियों द्वारा उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. आम जनता की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है.

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव का कहना है कि 6 फरवरी यानी सोमवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सोनभद्र के दौरे पर हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम को सपा कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपेंगे और उन्हें जिले की समस्याओं से अवगत कराएंगे. क्योंकि, जनप्रतिनिधियों से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है. सभी जनप्रतिनिधि अब लापता हो चुके हैं. इस दौरान सपा के प्रमोद यादव के साथ नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, मुन्ना कुशवाहा, गोपाल गुप्ता, धीरज पटेल, हीरा सिंह, नौशाद, दीपक यादव, चंदन केसरी सहित कई लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Swatantra Dev Singh: सीवर सिस्टम को अत्याधुनिक बनाएं अधिकारी, यमुना में गिरे शुद्ध पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.