सोनभद्र: राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने घोरावल विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. सरकार जनमानस के हित में कदम उठा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनता के साथ खड़े होकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने एक साल में ही लोगों की इच्छाओं को पूरा करने का काम किया है. दुनिया के विकसित देशों ने कोरोना के खिलाफ घुटने टेक दिये हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश की 130 करोड़ जनता ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी. साथ ही कोरोना के व्यापक फैलाव को रोकने में सफलता पाई. लाॅकडाउन के समय जब विपक्षी दल घरों में बैठे थे, उस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों और जरुरतमंदों को भोजन, मास्क, सैनिटाइजर और राशन किट उपलब्ध कराया.
'मोदी सरकार गरीबों की चिंता करने वाली सरकार'
पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों और मजदूरों को फ्री में राशन देने की योजना बनाई. मोदी सरकार गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को मुफ्त में सिलेण्डर देने का काम किया. सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू कर गरीबों के लिये देश में कहीं भी राशन लेने का रास्ता खोल दिया.
वर्चुअल सम्मेलन में जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, राज्यसभा सांसद रामशकल, घोरावल विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, गोविंद यादव, रामलखन सिंह, नागेश्वर पाण्डेय, उदय नाथ मौर्या, अमरनाथ पटेल, लाल जी तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय, कृष्ण मुरारी गुप्ता और रमेश पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.