सोनभद्र: जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव में रविवार देर रात प्रधानपति को अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जाता है कि घटना देर रात्रि की है, जब लोहरा गांव के ग्राम प्रधानपति सुरेश हरिजन को घर के पास ही अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. घटना के बाद परिजन घायल को लेकर मधुपुर सीएचसी पहुंचे, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
जिले के सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव में हुई इस घटना के बारे में चौकी इंचार्ज सुकृत ने बताया कि घटना चुनावी रंजिश में कारित की गई लगती है. पीड़ित सुरेश हरिजन की पत्नी मीना देवी चौहान हाल में ही ग्राम प्रधान बनी हैं. ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर उनकी गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश चल रही है. इस संबंध में पीड़ित के परिवार की तरफ से गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. इसके अलावा ग्राम प्रधान ने दो विवाह भी किया है. इस पहलू को ध्यान में रख कर भी जांच हो रही है.
घटना के बाद घायल सुरेश को मधुपुर सीएचसी से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. घायल प्रधानपति सुरेश (35वर्ष) की जांघ में गोली लगी है. वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार है और उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की बात कह रही है.
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जिले के राबर्ट्सगंज नगर में मंगलवार को पुलिस ने लड़कियों को बेचने वाले गिरोह के दो महिला समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. दरअसल, पुलिस ने राजस्थान में बेची गई राबर्ट्सगंज की रहने वाली एक किशोरी की मां की तहरीर पर, चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत बैठक में करोड़ों का बजट पास, असलहाधारियों के साथ पहुंचे बाहुबली पूर्व एमएलसी