सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना इलाके की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाली बबीता सोनकर की मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला का पति उस पर शक करता था जिसकी वजह से दोनों के बीच नोकझोंक भी होती रहती थी. इस कारण से ही आरोपी पति, पत्नी बबिता को 31 जनवरी की रात में सोन नदी के किनारे ले गया. जहां उसकी पिटाई की और बेहोश होने पर उसे नदी में धक्का दे दिया. जिसकी वजह से बबिता की मौत हो गई.
इसके बाद मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसको अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
थाना चोपन में 2 दिन पूर्व एक महिला का शव नदी के पास से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण नदी में डूबना पता चला. इस संबंध में आगे जानकारी की गई और महिला के पति से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया. उसके पास से महिला के दोनों मोबाइल बरामद किए गए हैं और पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक