सोनभद्र: जिले के घोरावल विकासखंड के अंतर्गत महुआरिया ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महुआरिया के ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह और वहां के ग्राम पंचायत सचिव रहे हफीजुल्लाह के ऊपर स्वच्छता मिशन के तहत बनाए जा रहे 53 शौचालयों के धन गबन करने का आरोप था.
इस मामले में विभागीय जांच के बाद जनवरी माह में आरोप सिद्ध होने पर, दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. थाना करमा में वांछित अभियुक्त महुआरिया ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह पटेल पुत्र बनारसी सिंह पटेल ग्राम मऊ हरिया थाना करमा का निवासी है. उसे शौचालय के धन गबन के आरोप में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी प्रयागराज सिंह व आरक्षी संतोष यादव की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सहायक विकास पंचायत अधिकारी ने दी थी तहरीर
ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव हफीजुल्लाह पर आरोप था कि इन्होंने 53 शौचालयों की धनराशि कुल 6 लाख 36 हजार रुपये का गबन कर लिया गया था. इस संबंध में जांच हुई और आरोप प्रमाणित पाए जाने पर जनवरी माह में सहायक विकास पंचायत अधिकारी घोरावल अजय कुमार ने लिखित तहरीर देकर थाना करमा पर मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
करमा थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि अपराध संख्या 8/20 धारा 409 आईपीसी बनाम ग्राम प्रधान मनोज कुमार तथा ग्राम पंचायत सचिव हकीकुल्लाह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. यह मुकदमा घोरावल विकासखंड के सहायक विकास पंचायत अधिकारी ने दर्ज कराया था. इसमें प्रधान एवं सचिव के ऊपर शौचालय के धन गबन करने का आरोप है. इस मामले में ग्राम प्रधान मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.