सोनभद्र : जिले में एसओजी और घोरावल पुलिस ने संयुक्त अभियान में गुरुवार को 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से 54,000 रुपये कैश, एक बाइक और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए लुटेरों पर बिहार और यूपी के कई थानों में 6 मुकदमें दर्ज हैं.
पकड़े गए लुटेरे जौनपुर, भदोही, प्रयागराज समेत कई जिलों से कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. यह सभी बदमाश पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने 10 दिसंबर को घोरावल कस्बे में एक व्यापारी की बाइक की डिग्गी से 2 लाख रुपये चुराए थे. शातिर कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
सीओ प्रदीप चंदेल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं. इनका एक साथी पहले बैंक में जाकर अधिक पैसा निकालने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटाता था. उसके बाद सभी शातिर योजनाबद्ध तरीके से बैंक से पैसा निकालने वाले व्यक्ति के घर रेकी करते थे. 10 दिसंबर 2021 को भी ऐसा ही हुआ था.
10 दिसंबर को रॉबर्ट्सगंज स्थित पीएनबी बैंक से व्यापारी अयूब अहमद ने पैसे निकाले थे. व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर घोरावल कस्बे में खरीदारी करने गया था और उसके पैसे बाइक की डिग्गी में रखे थे. लुटेरों को व्यापारी के पास पैसा होने की जानकारी पहले से ही थी. इसीलिए लुटेरों ने व्यापारी की बाइक में रखे 2 लाख रुपये आसानी से चुरा लिए. पुलिस इन लुटेरों की तलाश कर रही थी. इसी बीच आज घोरावल थाना क्षेत्र के जुड़िया तिराहे के पास से पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.