सोनभद्र: जिले के करमा थाना इलाके के खैराही में पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अंग्रेजी शराब को हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे. कंटेनर में कुल 825 पेटी अंग्रेजी शराब थी, जिसकी कीमत 42 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों को जेल भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस रास्ते से बिहार के लिए ट्रकों और कंटेनर में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने पहरा लगा दिया. करमा पुलिस ने खैराही के पास से तीनों कंटेनर को पकड़ लिया. पूछताछ में शुरुआत में चालकों ने कुछ भी जानकारी देने से मना किया. कड़ाई से पूछताछ के बाद पता लगा कि कंटेनर की एक भाग में शराब रखी गई है.
आरोपियों ने कंटेनर के एक तिहाई भाग में शराब भरकर और उसके ऊपर एक अलग से दीवार बना देते हैं और उसको बिल्डिंग के माध्यम से छिपाया जाता था ताकि किसी को शक न हो.
सोनभद्र पुलिस की तरफ से चलाया जा रहे अभियान के तहत करमा पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है. हमारी पुलिस की टीम ने इस शराब की खेप को पकड़ा है. इसमें 825 पेटी शराब बरामद हुई है. इस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक