चंदौली: कोरोना वायरस के डर ने लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया है. चंदौली पुलिस ने एक ऐसे ही दल का रेस्क्यू किया, जो कोरोना के डर से अपनी रोजी रोटी छोडकर गांव की तरफ पलायन कर रहे थे. पुलिस ने रेलवे ट्रेक के सहारे वाराणसी से समस्तीपुर पैदल जा रहे 16 युवकों के दल का रेस्क्यू किया.
पकड़े गए सभी युवक बिहार के समस्तीपुर और छपरा के रहनेवाले हैं. यह सभी केरल में मजदूरी किया करते थे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये अपने घर (बिहार) जाने के लिए केरल से ट्रेन पकड़कर झांसी पहुंचे. वहां से वे पिकअप द्वारा वाराणसी आए, लेकिन देश में लॉकडाउन लगने के बाद यातायात में लगी पाबंदी से मजबूर सभी युवक ट्रेन की पटरी के सहारे समस्तीपुर जा रहे थे. इस दौरान जानकारी मिलने पर चंदौली पुलिस ने सभी युवकों का रेस्क्यू कराया गया. भोजन दिया गया और इसके साथ ही कोरोना वायरस की जांच की गई.
इसे भी पढे़ं- चंदौली: लापरवाही बरतने वालों पर डीडीयू चला रही अभियान
देश में लॉकडाउन के बाद कुछ युवक पैदल ही ट्रेन की पटरी पकड़कर अपने घर (बिहार) की तरफ जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर सभी युवक का रेस्क्यू कराया गया. इन्हें खाने के लिए भोजन दिया गया और इनकी जांच कराई गई.
कुंवर प्रभात सिंह, डिप्टी एसपी