सोनभद्र : वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव के पास शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप नहर में पलट गई. हादसे में करीब 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए. हादसे में घायल तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
पिकअप पर क्षमता से अधिक मजदूर सवार थे. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर तीन मजदूरों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो मजदूरी करने के लिए चंदौली के चकिया क्षेत्र में गए थे. पिकअप वाहन से लौटते समय सोनभद्र के तेंदू पुल के पास यह दुर्घटना हो गई. हादसा होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े और घायलों की मदद की.
पिकअप पर सवार मजदूर सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी से चंदौली के चकिया में धान काटने गए थे. वापसी में यह हादसा हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पिकअप वाहन से बाहर निकल गया सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया. वाराणसी में भर्ती घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. घायल मजदरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.