ETV Bharat / state

मजदूरों से भरी पिकअप नहर में पलटी, 20 घायल, तीन की हालत गंभीर

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में मजदूरों से भरी पिकअप नहर में पलट (Pickup loaded with laborers overturns in canal) गई. इस हादसे में 20 मजदूर घायल हुए हैं, इसमें तीन की हालत गंभीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 9:29 PM IST

सोनभद्र : वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव के पास शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप नहर में पलट गई. हादसे में करीब 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए. हादसे में घायल तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

पिकअप पर क्षमता से अधिक मजदूर सवार थे. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर तीन मजदूरों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो मजदूरी करने के लिए चंदौली के चकिया क्षेत्र में गए थे. पिकअप वाहन से लौटते समय सोनभद्र के तेंदू पुल के पास यह दुर्घटना हो गई. हादसा होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े और घायलों की मदद की.

पिकअप पर सवार मजदूर सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी से चंदौली के चकिया में धान काटने गए थे. वापसी में यह हादसा हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पिकअप वाहन से बाहर निकल गया सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया. वाराणसी में भर्ती घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. घायल मजदरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

सोनभद्र : वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव के पास शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप नहर में पलट गई. हादसे में करीब 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए. हादसे में घायल तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

पिकअप पर क्षमता से अधिक मजदूर सवार थे. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर तीन मजदूरों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो मजदूरी करने के लिए चंदौली के चकिया क्षेत्र में गए थे. पिकअप वाहन से लौटते समय सोनभद्र के तेंदू पुल के पास यह दुर्घटना हो गई. हादसा होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े और घायलों की मदद की.

पिकअप पर सवार मजदूर सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी से चंदौली के चकिया में धान काटने गए थे. वापसी में यह हादसा हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पिकअप वाहन से बाहर निकल गया सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया. वाराणसी में भर्ती घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. घायल मजदरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में ईसाई साहित्य बरामद

यह भी पढ़ें : सोनभद्र में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही और लाठी डंडों से पीटने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.