सोनभद्रः जिले के दुद्धी तहसील क्षेत्र में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई के नारे लगाए. प्रदर्शन के दौरान मौके पर फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
- प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को काला कानून बताया.
- उनका कहना है कि इसमें सिर्फ एक ही धर्म विशेष के लोगों को छोड़ा गया, जिससे यह काला कानून है.
- प्रदर्शनकारियों ने लोगों को गुलाब का फूल देकर अपना विरोध दर्ज कराया.
- साथ ही इसको वापस लेने की मांग की.
- प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
- प्रदर्शन कर रहे फतेह मुहम्मद खान ने कहा कि यह देश के हर नागरिक के लिए काला कानून है.
- सदर रजा ने कहा कि देश में सभी के लिए एक तरह के कानून हों.
- साथ ही सभी को समानता का अधिकार मिले.
राष्ट्रपति के नाम इन लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसको जिलाधिकारी के माध्यम से भेज दिया जाएगा.
-सुनील कुमार यादव, एसडीएम दुद्धी