सोनभद्र: लोकसभा चुनाव के वोटों की मतगणना लगभग संपन्न हो चुकी है. यूपी के अंतिम छोर पर स्थित राबर्ट्सगंज लोक सभा सुरक्षित सीट पर अपना दल यस के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने जीत दर्ज की है. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन के प्रत्याशी भाई लाल को मात देकर 54336 वोटों से जीत दर्ज की है. मतगणना के दौरान शुरू से ही पकौड़ी लाल ने बढ़त बनाए रखी और आखिर में 54 336 वोटों से जीत दर्ज की.
54 336 वोटों से जीतकर पकौड़ी लाल कोल बने सांसद
- राबर्ट्सगंज में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने जीत दर्ज की है.
- राबर्ट्सगंज सीट में ईवीएम से कुल 9,87589 वोट पड़े और बैलेट पेपर से 698 वोट प्राप्त हुए.
- अपना दल एस के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल को 4,47914 वोट प्राप्त हुए. वही उनके प्रतिद्वंदी सपा के भाई लाल को 393578 मत प्राप्त हुए.
- राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी को 35269 वोट मिले.
- सीपीआई के प्रत्याशी अशोक कुमार कनौजिया को 17466 मत प्राप्त हुए.
- जनता दल यूनाइटेड की प्रत्याशी अनीता कोल को 6683 वोट मिले.
- भारतीय लोकमत राष्ट्रीय वादी पार्टी के अनुज कुमार कनौजिया को 18338 मत हासिल हुए.
- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी कैलाश नाथ के खाते में 4817 मत पड़े.
- ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशी पूर्व आईजी एसआर दारापुरी को 11032 मत प्राप्त हुए.
- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की प्रत्याशी रूबी प्रसाद को 9130 वोट मिले.
- भारत प्रभात पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में 5793 वोट पड़े.
- निर्दलीय प्रत्याशी प्रभु दयाल को 8358 वोट मिले.
- वहीं निर्दलीय प्रत्याशी विद्या प्रकाश कुरील को 8788 मत प्राप्त हुए. इसके अलावा नोटा में 21118 मत पड़े.
जीतने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. हमको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से जीत मिली है. मोदी जी की वजह से ही जीते हैं. इसका पूरा श्रेय मोदी जी को जाता है. चुनाव में कोई टक्कर नहीं थी. मोदी की वजह से विपक्ष आपस में खुद बिखर गया.
पकौड़ी लाल कोल, अपना दल एस से चुने गये सांसद