सोनभद्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के चुनावी वादे को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार किसान गोष्ठी, किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. प्रदेश सरकार किसानों को उन्नतशील बनाने और वैज्ञानिक विधि से खेती कर आय दोगुनी करने के क्षेत्र में प्रयास कर रही है. खरीफ की फसल में कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो उसके बारे में भी जानकारी दी गई.
प्रदर्शनी में किसानों को दी गई जानकारी
- एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना 2019-20 के अंतर्गत दो दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय पौध शाला लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज में किया गया.
- मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
- किसानों द्वारा स्व उत्पादित फल, फूल, सब्जी, मसाला, औषधियों, हाइब्रिड बीज से सम्बन्धित फसलों के उत्पाद को प्रदर्शनी में लगाया गया था.
- किसान मेले में औषधि, फसलों के संबंध में नवीन जानकारी देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी पहुंचे थे.
- उन्होंने खरीफ की फसल में कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो उसके बारे में जानकारी दी.
वहीं किसान मेले मे पहुंचा एक किसान बीज की बोरी लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचा और सरकारी कॄषि केंद्रों पर धान के अच्छे बीज नहीं देने की शिकायत करने लगा. इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया. इस दौरान किसान ने बताया कि शासन द्वारा 50 प्रतिशत छूट पर जो बीज मिल रहा है, इसमें किसानों के साथ धोखाधड़ी हो रही है, हमें अच्छे बीज नहीं दिए जा रहे हैं, हम लोग किसान हैं. धान का बीज कहीं भी रखिये उसमें ढीला पन बना रहता है, लेकिन ये बाधा हुआ है.
आज यहां पर कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह से हर मंडल स्तर पर भी आयोजन किया गया था. आज यहां पर किसानों को बुलाया गया है और खेती के लिए जो नई तकनीक है उसके बारे में जानकारी दी जा रही है. जैविक खेती को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इसके साथ ही जल संचयन के बारे में भी बताया जा रहा है कि कैसे वे कम पानी में अच्छी से अच्छी खेती कर सकें. यहां प्रदर्शनी के माध्यम से कई स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें जल संचयन, हाइब्रिड सीड्स के स्टॉल, सब्जियों समेत अनेक स्टॉल के माध्यम से किसानों को जानकारी दी गई.
-अंकित कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी