ETV Bharat / state

सोनभद्र: संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली - संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

यूपी के सोनभद्र में लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए.

awareness rally for communicable diseases
संचारी रोग के प्रति किया गया जागरूक
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण जन जागरूकता रैली निकालकर लोंगो को जागरूक किया गया. जन जागरूकता रैली का शुभारंभ सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे. साथ में नगरपालिका के कर्मचारी और सफाईकर्मी भी मौजूद रहे. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई.

संचारी रोग क्या है
संचारी रोग ऐसे रोगों को कहा जाता है जो किसी माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है. जैसे मलेरिया, डेंगू, टीबी, डायरिया और कोरोना जैसी बीमारियां. इन बीमारियों को ही संचारी रोग कहते हैं. स्वच्छता संबंधी सावधानियों को अपनाकर इन बीमारियों को दूर किया जा सकता है.

संचारी रोग के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए बुधवार को जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. बारिश के मौसम में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में नालियों का गंदा पानी और घरों के आसपास जहां पर भी जल जमा होता है, जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैलने का डर रहता है. इसीलिए साफ-सफाई के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा सके और बारिश के मौसम में होने वाले संचारी रोगों से बचाया जाए.

अपने आसपास की जगहों को रखें स्वच्छ
रैली के दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ रखें. साथ ही कहीं पर पानी और कचरा न जमा होने दें. इस दौरान विधायक ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अगर कहीं ऐसा रहता है तो उसके विषय में नगर पालिका को जानकारी दें. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर ग्राम प्रधान, सचिव और जिला पंचायत राज अधिकारी को सूचित करें.

इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांत उपाध्याय, डॉक्टर, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और नगर पालिका की टीम मौजूद रहीं.

सोनभद्र: जिले में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण जन जागरूकता रैली निकालकर लोंगो को जागरूक किया गया. जन जागरूकता रैली का शुभारंभ सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे. साथ में नगरपालिका के कर्मचारी और सफाईकर्मी भी मौजूद रहे. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई.

संचारी रोग क्या है
संचारी रोग ऐसे रोगों को कहा जाता है जो किसी माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है. जैसे मलेरिया, डेंगू, टीबी, डायरिया और कोरोना जैसी बीमारियां. इन बीमारियों को ही संचारी रोग कहते हैं. स्वच्छता संबंधी सावधानियों को अपनाकर इन बीमारियों को दूर किया जा सकता है.

संचारी रोग के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए बुधवार को जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. बारिश के मौसम में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में नालियों का गंदा पानी और घरों के आसपास जहां पर भी जल जमा होता है, जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैलने का डर रहता है. इसीलिए साफ-सफाई के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा सके और बारिश के मौसम में होने वाले संचारी रोगों से बचाया जाए.

अपने आसपास की जगहों को रखें स्वच्छ
रैली के दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ रखें. साथ ही कहीं पर पानी और कचरा न जमा होने दें. इस दौरान विधायक ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अगर कहीं ऐसा रहता है तो उसके विषय में नगर पालिका को जानकारी दें. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर ग्राम प्रधान, सचिव और जिला पंचायत राज अधिकारी को सूचित करें.

इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांत उपाध्याय, डॉक्टर, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और नगर पालिका की टीम मौजूद रहीं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.