सोनभद्रः देश के 115 पिछड़े जनपदों में शामिल सोनभद्र का जिला संयुक्त चिकित्सालय हमेशा सुर्खियों में रहता है. चिकित्सालय में पिछले तीन महीनों से एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सेवाएं बंद हैं. इस बीमारी को दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चिकित्सालय परिसर पर प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी कि अस्पताल में आम जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में जल्दी सुधार नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल करेंगे. सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
सपाइयों ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में तमाम प्रकार की अव्यवस्था फैली हुई हैं. 3 महीने से एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज परेशान हो रहे हैं. एक्स-रे मशीन बंद पड़ी है. मरीजों को प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ रहा है. लोग अस्पतालों को मोटी रकम देने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि सोनभद्र अति पिछड़ा जिला है. यहां पर किसी भी तरीके का शोषण नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं ही लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को बदलने की मांग की.
तीन महीने से खराब है एक्स-रे मशीन
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि 3 महीने से एक्स-रे मशीन बंद है. अल्ट्रासाउंड के लिए 3 महीने का नंबर दिया जा रहा है. इससे मरीज बहुत परेशान हो रहे हैं. ये दोनों व्यवस्थाएं अस्पताल में जल्दी से जल्दी चालू हों, वरना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे. इसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.
यह कहना गलत है कि अस्पताल में व्यवस्था नहीं है. एक्स-रे भी हो रहे हैं. रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर चले गए थे. वे आ गए हैं. डिजिटल एक्स-रे की जहां तक बात है. उसमें आग लगने से दिक्कत आ गई थी. इंजीनियर को बुलाया गया है. जल्दी ही मशीन शुरू हो जाएगी. सामान्य एक्सरे हो रहे हैं. अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं. सिटी स्कैन हो रहा है. अस्पताल में कोई भी दिक्कत मरीजों को नहीं है.
-डॉ प्रेम बहादुर गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला संयुक्त चिकित्सालय, सोनभद्र