सोनभद्र: जनपद में तृतीय चरण का लॉक डाउन चल रहा है. जनपद में गुजरात से आए बहराइच के रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल युवक को मिर्जापुर शिफ्ट कर दिया गया है.
बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है और 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा और एएनएम को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह अपने क्षेत्र में बाहर से आए लोगों की जानकारी रखें.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शशिकांत उपाध्याय का कहना है कि कोरोना आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है. जनपद में एक युवक जो कि गुजरात से आया था उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद उसे मिर्जापुर मंडल पर बनाए गए कोरोना के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में कुल 549 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें से 485 की रिपोर्ट आ चुकी है. 485 लोगों में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, बाकी के 484 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी 64 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.