सोनभद्र : जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे अधेड़ का शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान सिंदुरिया गांव निवासी सुरेंद्र पांडे के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक सुरेंद्र का पत्नी से चल रहा था विवाद
एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के तत्काल बाद चोपन थाना अध्यक्ष नवीन तिवारी फोर्स के साथ पहुंच गए. साथ ही एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र पांडे की उम्र 45 वर्ष वर्ष के करीब है और वह सिंदुरिया गांव रहता था. पुलिस के मुताबिक मृतक का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. जिसके कारण उसकी पत्नी बच्चों के साथ चोपन कस्बे में रहती थी. जबकि सुरेंद्र पांडे सिंदुरिया गांव में मकान बनाकर रहता था. सुरेंद्र ने इस मकान का कुछ हिस्सा भाड़े पर दे रखा था.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान के डीजीपी की ईमेल-आईडी से UP POLICE को मिला आतंकी अलर्ट मैसेज, जांच शुरू
बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र पांडे विवादित किस्म का व्यक्ति था और पहले भी उसने पत्नी के खिलाफ चोपन थाने में तहरीर दी थी. पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी के मुताबिक पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.