सोनभद्र: जिले में ओबरा सी परियोजना क्षेत्र में काम करने के दौरान 3 मजदूर मिट्टी में धंस गए. दरअसल यह मजदूर तार जोड़ने का काम कर रहे थे. इसी दौरान मिट्टी अचानक नीचे की तरफ ढह गई और तीनों लोग मिट्टी के अंदर दब गए. आनन-फानन में कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर कंपनी में लगी पोकलेन मशीन, मजदूरों और प्रशासन की मदद से 2 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाला गया. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई. ओबरा सी परियोजना का कार्य कोरियाई कंपनी दुसान कर रही है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में मृतक की पहचान पटना बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू पुत्र रघुनाथ साहू 50 के रूप में हुई है. वहीं दोनों घायल अजय कुशवाहा पुत्र उमाशंकर 25 और छत्रधारी पुत्र शिवनारायण 30 ओबरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: काम के बोझ से परेशान एडीओ ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद
हमारे पास तीन लोग आए थे, जिसमें से एक मृतक और दो घायल थे. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उनके सीने में चोटें आई हैं सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
-डॉ. अभय सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र