सोनभद्र: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में मोनोब्लॉक निकालने के लिए कुएं में उतरे पिता-पुत्र जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला. वहीं हालत गंभीर होता देख पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गई. जबकि पिता को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया.
जहरीली गैस से हुई मौत
- पूरा मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है, जहां मोनोब्लॉक निकालने के लिए कुएं में उतरे पिता-पुत्र जहरीली गैस से बेहोश हो गए.
- घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गई, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद पिता को वाराणसी रेफर कर दिया गया.
- परिजनों ने बताया कि कुएं में मोटर निकालने के लिए सुरेश गए थे, जो जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए.
- पिता को ऐसी स्थिति में देखकर उनका पुत्र भी कुएं में उतर गया और वह भी बेहोश हो गया.
- जानकारी होने पर गांव के ही एक युवक ने कुएं में घुसकर दोनों को बाहर निकाला.
कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. मृत युवक को मोर्चरी हाउस भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा
-डॉ. आरपी सिंह, संयुक्त जिला अस्पताल, सोनभद्र