ETV Bharat / state

खेलते-खेलते स्कूल बस के नीचे घुसा डेढ़ साल का बच्चा, पहिए से कुचलकर मौत - Child hit by bus in Gaurahi village

यूपी के सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां स्कूल बस के चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 6:38 PM IST

सोनभद्रः जिले में परिजनों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में डोंगिया रोड पर सोमवार की सुबह स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद के गौरही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक मधुपुर में स्थित एक निजी स्कूल की बस गौरही गांव में बच्चों को लेने के लिए गई थी. चालक बस खड़ी कर स्कूली बच्चों को अंदर बैठा रहा था. परिजनों की लापरवाही से इसी बीच गांव के बच्चों के साथ डेढ़ वर्षीय मासूम अथर्व भी बस के करीब पहुंच गया. जब चालक स्कूली बच्चों को बस के अंदर बैठाने लगा. इसी बीच अथर्व बस के नीचे जा घुसा. जब चालक ने बस को आगे बढ़ाया तो अथर्व पहिये की चपेट में आ गया और मौत हो गई. बस के जाने के बाद क्षत-विक्षत अवस्था में मासूम का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. अगर परिजन बच्चे को लेकर सजग होते तो शायद मासूम की जान नहीं जाती.

इसे भी पढ़ें-हाथरस में धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, कई गाड़ियां टकराईं

शव को पड़ा देख परिजनों में हड़कंप मच गया. मासूम अथर्व अपने घर का इकलौता चिराग था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बस और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मासूम को जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद बालक के शव को पोस्टमार्टम लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बस चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत, 6 माह की बच्ची घायल, परिजन बोले- वाहन में लगा देंगे आग

सोनभद्रः जिले में परिजनों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में डोंगिया रोड पर सोमवार की सुबह स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद के गौरही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक मधुपुर में स्थित एक निजी स्कूल की बस गौरही गांव में बच्चों को लेने के लिए गई थी. चालक बस खड़ी कर स्कूली बच्चों को अंदर बैठा रहा था. परिजनों की लापरवाही से इसी बीच गांव के बच्चों के साथ डेढ़ वर्षीय मासूम अथर्व भी बस के करीब पहुंच गया. जब चालक स्कूली बच्चों को बस के अंदर बैठाने लगा. इसी बीच अथर्व बस के नीचे जा घुसा. जब चालक ने बस को आगे बढ़ाया तो अथर्व पहिये की चपेट में आ गया और मौत हो गई. बस के जाने के बाद क्षत-विक्षत अवस्था में मासूम का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. अगर परिजन बच्चे को लेकर सजग होते तो शायद मासूम की जान नहीं जाती.

इसे भी पढ़ें-हाथरस में धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, कई गाड़ियां टकराईं

शव को पड़ा देख परिजनों में हड़कंप मच गया. मासूम अथर्व अपने घर का इकलौता चिराग था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बस और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मासूम को जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद बालक के शव को पोस्टमार्टम लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बस चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत, 6 माह की बच्ची घायल, परिजन बोले- वाहन में लगा देंगे आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.