सोनभद्र: जिले में माताओं और शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य लाभ एवं पोषण संबंधी सेवाओं के विषय में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में धर्म गुरुओं के साथ कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें जिलाधिकारी समेत जिलास्तर के अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यशाला का हुआ आयोजन
- मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने और लोगों को जागरूग करने के लिए कलेक्ट्रेट में कार्यशाला आयोजित की गई.
- इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कुछ लोगों के अंदर भ्रांतियां व्याप्त हैं.
- इसकी वजह से विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का विरोध करते हैं.
- इसलिए आज कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया.
कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिससे धर्मगुरु एवं प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से अपने-अपने धर्मों को लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके.
-डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र