सोनभद्र: जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसको लेकर जगह-जगह स्कूलों में, सड़कों पर छोटी-बड़ी वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेंट जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल के सामने अधिकारी द्वारा स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी.
चलाया गया चेकिंग अभियान
इस अभियान के दौरान यात्रीकर अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूली वाहनों में खासतौर पर ऑटो जो बच्चों को ढोने का काम कर रहे हैं ये मानक के अनुरुप नहीं है. ये बच्चों को बहुत ज्यादा संख्या में बैठा कर ले जा रहे हैं, जिससे बच्चों को बहुत असुविधा हो रही है. साथ ही दुर्घटना घटित होने की आशंका भी बनी रहती है. इसको देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: यातायात नियमों का पालन नहीं करने -पर स्कूल वैन समेत कई वाहनों का कटा चालान
काटा गया चालान
डीएवी स्कूल और मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पास कुछ वाहनों का चालान भी काटा गया था. उसी क्रम में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के सामने चेकिंग अभियान किया जा रहा है. अभी तक 5 वाहनों का चालान और 2 को बंद किया गया हैं. इसमें खासतौर पर ऑटो का चालान किया जा रहा है. इसके अलावा क्रूजर और स्कूली बस जो भी आवश्यकता से अधिक बच्चों को बैठाकर ले जा रहे है या उनके प्रपत्र पूरे नहीं है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया जाएगा और उनके खिलाफ भी कार्रवाई भी की जाएगी.