ETV Bharat / state

सोनभद्र: 400 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका की शुरुआत

7 सितंबर से पूरे उत्तर प्रदेश में पोषण माह मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के सोनभद्र जिले के 400 आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत घरों पर पोषण वाटिका की शुरुआत की गई.

etv bharat
पोषण वाटिका की शुरुआत करते विधायक भूपेश चौबे
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: सात सितंबर से पूरे प्रदेश में पोषण माह मनाया जा रहा है. इस पोषण माह के दौरान मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के सहिजन कला आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका की शुरुआत की गई. सदर विधायक भूपेश चौबे ने इस पोषण वाटिका का शुभारंभ किया. इस दौरान वहां पर उपस्थित लोगों को पोषण वाटिका के संबंध में बताया गया और उन्हें जागरूक किया गया. महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि, इस माह में अधिक से अधिक मौसमी सब्जियों को लगाएं जिससे पौष्टिक आहार और विटामिन की कोई कमी ना हो और सभी स्वस्थ रहें. इस दौरान पोषण वाटिका में तमाम प्रकार की मौसमी सब्जियों को बोया गया और पोषण वाटिका के किनारे किनारे पर सहजन, अमरूद, नीबू, पपीता सहित कई प्रकार के पौधे लगाए गए.

etv bharat
पोषण वाटिका की शुरुआत करते विधायक भूपेश चौबे

महत्वपूर्ण बिंदु-

  • 7 सितंबर से पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा पोषण माह
  • जिले के प्राथमिक स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों पर पोषण वाटिका की शुरुआत


इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी लोग अपने घरों में सब्जियां उगाएं और पौष्टिक आहार खाएं. जिससे उन्हें डॉक्टरों के पास न जाना पड़े और वे स्वस्थ रहें. पोषण वाटिका के माध्यम से परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ स्थानीय लोगों को ताजे फल सब्जियां सहित अन्य चीजें उपलब्ध होंगी.

इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि, सभी लोग अपने घरों के आसपास और खेत में मौसमी-फल अवश्य लगाएं और इसमें कोशिश करें कि प्राकृतिक खाद का प्रयोग करें. लोग सहजन, अमरुद, नींबू करौंदा आदि के पौधे भी लगाएं इसमें कई प्रकार के विटामिन व पोषक तत्व पाए जाते हैं. साथ ही इससे आसपास का वातावरण भी शुद्ध होता है.

उन्होंने कहा कि, हम लोग जनपद वासियों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. खासकर 0 से 5 वर्ष के बच्चे जो कुपोषण से ज्यादा प्रभावित होते हैं, उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे वह लोग खानपान पर विशेष ध्यान रखें और बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके और उन्हें स्वस्थ रखा जा सके. यह पोषण माह पूरे जनपद में मनाया जा रहा है और हमारी कोशिश होगी कि जनपद में सभी लोग स्वस्थ रहें.

सोनभद्र: सात सितंबर से पूरे प्रदेश में पोषण माह मनाया जा रहा है. इस पोषण माह के दौरान मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के सहिजन कला आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका की शुरुआत की गई. सदर विधायक भूपेश चौबे ने इस पोषण वाटिका का शुभारंभ किया. इस दौरान वहां पर उपस्थित लोगों को पोषण वाटिका के संबंध में बताया गया और उन्हें जागरूक किया गया. महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि, इस माह में अधिक से अधिक मौसमी सब्जियों को लगाएं जिससे पौष्टिक आहार और विटामिन की कोई कमी ना हो और सभी स्वस्थ रहें. इस दौरान पोषण वाटिका में तमाम प्रकार की मौसमी सब्जियों को बोया गया और पोषण वाटिका के किनारे किनारे पर सहजन, अमरूद, नीबू, पपीता सहित कई प्रकार के पौधे लगाए गए.

etv bharat
पोषण वाटिका की शुरुआत करते विधायक भूपेश चौबे

महत्वपूर्ण बिंदु-

  • 7 सितंबर से पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा पोषण माह
  • जिले के प्राथमिक स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों पर पोषण वाटिका की शुरुआत


इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी लोग अपने घरों में सब्जियां उगाएं और पौष्टिक आहार खाएं. जिससे उन्हें डॉक्टरों के पास न जाना पड़े और वे स्वस्थ रहें. पोषण वाटिका के माध्यम से परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ स्थानीय लोगों को ताजे फल सब्जियां सहित अन्य चीजें उपलब्ध होंगी.

इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि, सभी लोग अपने घरों के आसपास और खेत में मौसमी-फल अवश्य लगाएं और इसमें कोशिश करें कि प्राकृतिक खाद का प्रयोग करें. लोग सहजन, अमरुद, नींबू करौंदा आदि के पौधे भी लगाएं इसमें कई प्रकार के विटामिन व पोषक तत्व पाए जाते हैं. साथ ही इससे आसपास का वातावरण भी शुद्ध होता है.

उन्होंने कहा कि, हम लोग जनपद वासियों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. खासकर 0 से 5 वर्ष के बच्चे जो कुपोषण से ज्यादा प्रभावित होते हैं, उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे वह लोग खानपान पर विशेष ध्यान रखें और बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके और उन्हें स्वस्थ रखा जा सके. यह पोषण माह पूरे जनपद में मनाया जा रहा है और हमारी कोशिश होगी कि जनपद में सभी लोग स्वस्थ रहें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.