सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज के तरावा गांव के लोग विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफॉर्मर से परेशान हैं और डरे हुए भी हैं. दरअसल विद्युत विभाग ने कई महीने पूर्व गांव में रोड के नजदीक बने मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगवाया था. ट्रांसफार्मर के आस-पास बचाव के लिए न तो कोई फेंसिंग करवाई और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम किए गए. जिससे गांव के आसपास के लोगों को हमेशा करंट लगने का डर बना रहता है.
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही
- मामला राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव तरावा का है.
- तरावा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.
- विद्युत विभाग द्वारा कई महीने पहले यहां ट्रांसफार्मर लगाया गया था.
- विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने के बाद किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया.
- ट्रांसफार्मर जमीन पर डेढ़ फीट ऊंचा चबूतरा बनाकर लगाया गया है, जिससे गांव के लोग हमेशा डरे रहते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि इसके विषय में हम लोगों ने कई बार विद्युत विभाग में शिकायत भी की, लेकिन विद्युत विभाग की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. यहां पर ट्रांसफार्मर लगे होने से बच्चों और जानवरों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है.
बरसात के मौसम की वजह से ट्रांसफार्मर ऊपर नहीं चढ़ाया जा सका. विद्युत विभाग जल्द ही ट्रांसफॉर्मर के पास फेंसिंग करा देगा.
-एसके सिंह, अधिशासी अभियंता