सोनभद्र: जिला संयुक्त अस्पताल से लापरवाही की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, यहां एक मरीजों को जमीन पर लिटाकर उसका इलाज किया जा रहा था.
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि, होमगार्ड का एक जवान हादसे में एक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराने लाया था. इस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने मरीज को बेड पर लिटाने के बजाय जमीन पर लिटा दिया, जबकि अगल-बगल सभी बेड खाली थे. मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि पेशेंट जब असहाय और अनकॉन्शियस होता है, तो कभी-कभी बिस्तर से गिर जाता है. इसी कारण वह जमीन पर गिर गया था. जिसके बाद बेड पर बांधकर उसका इलाज किया जा रहा है. जिससे वह दोबारा न गिर सके.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि मरीज ट्रेन दुर्घटना में घायल हो गया था. जिसे रविवार रात 12:30 एक होमगार्ड ने भर्ती कराया था. मरीज की 55 साल की उम्र है. जिसके दोनों हाथ में फ्रैक्चर है. उसके साथ कोई परिजन नहीं हैं. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है.