सोनभद्र: जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित जिला पशु चिकित्सालय से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम के 26वें चरण का उद्घाटन परावर्तन सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया. इस दौरान जनपद के सभी सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे जनपद में पशुओं को खुरपका मुंहपका नामक बीमारी से दूर रखा जाए. इस दौरान विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सक के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण करेगी, जिससे पशुओं को इस भयानक बीमारी से बचाया जा सके.
विधायक भूपेश ने नवनिर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय के भवन का लोकार्पण कर फीता काटा. उन्होंने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव से कहा कि जनपद के सभी पशु चिकित्सालय पर आने वाले पशुओं का ढंग से इलाज किया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कई बार पशुओं की भी तबीयत खराब हो जाती है. इसलिए पशु चिकित्सकों का दायित्व है कि वे समय से अस्पताल पहुंचकर, वहां पर आने वाले पशुओं का इलाज करें. उनके पालकों को सही सलाह दें, जिससे उनको कहीं भटकना न पड़े.
उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण का कार्यक्रम जो शुरू हुआ है, उसे समयबद्ध तरीके से सभी गांव में जाकर प्रत्येक पशु को लगाया जाए. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को और पशुपालकों को बताया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम सभाओं में चयनित वैक्सीनेटर एवं सहायक के माध्यम से 18 अगस्त से लेकर 16 सितंबर तक पशुओं में यह खुरपका मुंहपका टीकाकरण निशुल्क लगाया जाएगा.
जिला पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि यह भारत सरकार से 100 फ़ीसदी अनुमानित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम है, जिसकी आज शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत जनपद सोनभद्र में सभी पशुओं के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान 18 अगस्त से लेकर 16 सितंबर तक चलाया जाएगा. इसमें 27 टीमें काम कर रही हैं. टीम गांव में जाकर के पशुपालकों के द्वार पर टीकाकरण करेगी. जिन पशुओं का टीकाकरण टीम करेगी, उनके कान में टैग लगाया जाएगा. इससे चिन्हित हो जाएगा कि जिन जानवरों को टैगिंग हुई है, उनका टीकाकरण हुआ है. पैकिंग के लिए हमारे यहां वैक्सीनेटर और सहायक चयनित किए गए हैं. जो वैक्सीनेटर हैं उनको तीन रुपए और जो टैग लगाएंगे उनको ढाई रुपये प्रति पशु मानदेय दिया जाएगा.