सोनभद्र: प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री पर रोक लगाया है. वहीं लगातार शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कई इलाकों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक दुकान से कुल 4 कुंतल 92 किलो प्लास्टिक और थर्माकोल का समान बरामद किया गया है.
क्या है पूरा मामला-
- प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री पर रोक लगाने के बाद जिला प्रशासन सख्त हुआ है.
- प्लास्टिक के खिलाफ चलाया गया अभियान लोकसभा चुनाव की वजह से स्थिर पड़ गया था.
- चुनाव के बाद सक्रिय हुआ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर नौ नवीन सब्जी मंडी के सामने छापेमारी कर 4 कुंतल 92 किलो प्लास्टिक और थर्माकोल का समान बरामद किया है.
- पॉलीथीन के समान को सीज करते हुए नगर पालिका भेज दिया गया.
- छापेमारी के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक मौजूद रहे.
शासन द्वारा पॉलीथीन पर रोक लगाने के बाद से सोनभद्र नगर में बराबर शिकायत मिल रही थी कि कुछ जनरल स्टोर पर पॉलीथीन बेचा जा रहा है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भी थी. आज यहां छापेमारी कर पॉलीथीन के समान बरामद किया गया है.
-प्रदीप कुमार गिरी, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, सोनभद्र