मिर्जापुरः पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल मिर्जापुर के तरकापुर इलाके से लापता बच्ची को उन्होंने सोनभद्र से खोज निकाला है. पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, शहर कोतवाली इलाके के तरकापुर की रहने वाली आकांक्षा 8 दिसम्बर को दोपहर घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी. काफी तलाश के बाद उसका पता न चलने पर दूसरे दिन 9 दिसम्बर को आकांक्षा की मां पूजा ने थाने में लिखित जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. 15 दिसम्बर को सोनभद्र के थाना राबर्ट्सगंज के चौकी कस्बा से राबर्ट्सगंज पुलिस के सहयोग से खोज निकाला गया. अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा के मुताबिक खाना मांगने पर आकांक्षा को डांट पड़ी थी. जिससे नाराज होकर वो सड़क पर निकल गयी. रास्ता भटक जाने की वजह से वो रोने लगी. उसे कुछ लोगों ने रोता देख रोडवेज की बस पर बैठा दिया. जिससे वो सोनभद्र पहुंच गयी. जहां एक शख्स ने उसे खाना खिलाकर अपने पास रखा और सुबह होते ही राबर्ट्सगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बच्ची के मिलने की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस मिर्जापुर को दी. जिसके बाद उसे यहां लाकर परिजनों को सौंप दिया गया.