सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के उत्तरमोहाल में घर के भीतर सो रहे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बता दें कि शुक्रवार को सोनभद्र में 35 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. शनिवार सुबह परिजनों ने उसका शव बिस्तर पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ पाया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र का कहना है कि पुलिस की सर्विलांस और एसओजी की टीम जांच पड़ताल कर रही हैं. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
लहूलुहान बिस्तर पर मिला शव: परिजनों ने बताया कि मारा गया बृजेश देव पांडे 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय धर्मेंद्र देव पांडे रॉबर्ट्सगंज के चंडी तिराहे पर आरा मशीन संचालित करता था. शुक्रवार की रात को वो घर में कमरे में खाना खाकर सोया था. शनिवार सुबह परिजनों ने उसका शव लहूलुहान अवस्था में पाया. बता दें कि बृजेश देव पांडे के गले पर धारदार हथियार के निशान थे. वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल रॉबर्ट्सगंज कोतवाली को सूचना दी. इसके बाद कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा और एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र मौका-ए-वारदात पर पहुंचे.
एडिशनल एसपी ने किया निरीक्षण: एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि उत्तर मोहाल में घर में ही एक व्यक्ति का शव मिला है. गला काटकर हत्या किए जाने के स्पष्ट निशान हैं. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. एसओजी सर्विलांस की टीम जांच पड़ताल कर रही है. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.
मौका-ए-वारदात पर पहुंचे सदर विधायक: सोनभद्र में आरा मशीन संचालक की हत्या की सूचना पाकर सदर विधायक भूपेश चौबे अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. उन्होंने बताया कि बृजेश पांडे उर्फ दीपू पांडेय के पिता धर्मेंद्र देव पांडे की भी सड़क दुर्घटना में पहले मौत हो चुकी है. दीपू पांडे उर्फ बृजेश पांडे रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के बुड़हर कला गांव के स्थाई निवासी थे और रॉबर्ट्सगंज के उत्तर मोहाल में रहते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को जल्द ही इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें- बहराइच में एक ही ट्रैक पर आ गईं 2 ट्रेनें, बड़ा हादसा टला