सोनभद्र: जिले के दिघुल गांव में जमीन के विवाद को लेकर युवक की सौतेले भाई ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुरेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के दुद्धी कोतवाली स्थित दिघुल गांव का मामला.
- जमीन विवाद को लेकर मृतक सुरेश और उसके सौतेले भाई शिव प्रसाद में झगड़ा हो गया.
- शिव प्रसाद ने अपने बेटे के साथ मिलकर लाठी डंडे से पीट-पीट कर सुरेश को घायल कर दिया.
- सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिस घायल सुरेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची.
- जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया.
घटना पर मृतक की पत्नी ने बताया कि रविवार सुबह उसके पति खेत जोतने गए थे, जहां उनके सौतेले भाई शिव प्रसाद गुप्ता ने अपने बेटे और बहु संग मिलकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी, जिसमें उसके पति की मौत हो गई.