सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के खनन क्षेत्र में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को पत्थर की खदान में पत्थर ढोने वाली गाड़ी टिपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब टिपर का ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पत्थर की खदान में मुंशी का काम करता था मृतक
ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित एक पत्थर की खदान में 40 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार सुबह मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार पत्थर की खदान में वह मुंशी का काम करता था. मृतक गिरीश देव पांडेय रेक्सहवा डाला का निवासी था. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना बुधवार सुबह की है. टिपर बैक करते समय मुंशी गाड़ी की चपेट में आ गया और हादसे में उसकी मौत हाे गई. जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी.
घटना ओबरा थाना क्षेत्र के गायत्री स्टोन नामक पत्थर की खदान में हुई. बताया जाता है कि व्यक्ति काफी समय से यहां पर मुंशी का काम करता था. व्यक्ति के मौत सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया है.