सोनभद्र: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोमवार को सर्किट हाउस पहुंचीं. उन्होंने अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री ने जुगैल क्षेत्र में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा की जयंती के दिन जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया था और इसी दिन से ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत पूरे देश में हो चुकी है. यह यात्रा अनवरत रूप से जनवरी तक चलेगी. सोनभद्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा 107 गांव में जाएगी. प्रत्येक गांव में एक जनसभा के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया जाएगा, जिससे उनमें सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा हो सके.
उन्होंने कहा कि आज जुगैल क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी. बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं से 100 प्रतिशत लोगों को संतृप्त करना है, जिससे लोग सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी तरह उठा सकें. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जनपद में दो दिवसीय विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा ले रही हैं. आज जुगैल क्षेत्र में हिस्सा लिया और मंगलवार को जिला मुख्यालय के लोढ़ी क्षेत्र में हिस्सा लेंगी.
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम लोगों को साढ़े चार सौ रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराए जाने के वादे पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उनसे जब पूछा गया कि उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में भाजपा की सरकार है तो वहां ऐसा क्यों नहीं है तो उन्होंने कहा कि आज वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए आई हैं. इस पर वह कुछ भी बोलना नहीं चाहती हैं.
यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत का बड़ा बयान- आंदोलन करने से ही बचेगा देश, न चुनाव लड़ेंगे और न ही राजनीति में आएंगे
यह भी पढ़ें : मौलानाओं ने कहा- Halal Certificate पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह