सोनभद्रः चोपन नगर पंचायत कार्यालय में चोरी होने का मामला सामने आया है. रविवार को अवकाश होने के चलते विभागीय कर्मचारी दोपहर बाद जब कार्यालय पहुंचे तो वहां का ताला टूटा मिला और लैपटॉप गायब मिला. चोर रोशनदान के रास्ते ऑफिस में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. कर्मचारियों द्वारा तत्काल इस बात की जानकारी अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन को दी. मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी ने स्थानीय थाने को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी नवीन तिवारी ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तारों को भी काट दिया था. पुलिस की तहकीकात में मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय के समस्त अलमारियों की तोड़फोड़ की गई है. चोर फाइलों से छेड़छाड़ करते हुए एक विभागीय लैपटॉप उठा ले गए.
पहले भी हुई थी चोरी
अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यालय में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी. ऑफिस का मुआयना कर थाने में तहरीर दे दी गई है. गौरतलब हो कि अभी लगभग एक वर्ष पूर्व भी नगर पंचायत कार्यालय के सामने लगे सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गई थी. उस समय भी चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की तार काट दिया थे. चोपन नगर पंचायत में रोशनदान तोड़कर चोरी के प्रयास की घटना में शरारती तत्वों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि मात्र एक लैपटॉप ही गायब बताया जा रहा है. अन्य सभी सामान सुरक्षित हैं.