ETV Bharat / state

आरसीसी स्लैब टूटने से हादसा, एक की मौत एक घायल - Action against encroachers

सोनभद्र के शाहगंज कस्बे में कटर से बारजा काटते समय अचानक आरसीसी स्लैब टूट कर गिर गया. वहीं, मलबे में दबकर मजदूर की मौत हो गई. जबकि सरिया घुसने से एक युवक घायल हो गया.

आरसीसी स्लैब टूटा
आरसीसी स्लैब टूटा
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 6:41 PM IST

सोनभद्र: प्रशासन के बुलडोजर के खौफ से खुद से अतिक्रमण हटवाते समय बुधवार रात्रि सोनभद्र के शाहगंज कस्बे में बड़ा हादसा हो गया. कटर से बारजा काटते समय अचानक आरसीसी स्लैब टूट के गिर गया और मलबे में दबकर मजदूर की मौत हो गई. साथ ही मकान मालिक के पुत्र के पेट में सरिया घुस गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिलहाल रोक दी है.

योगी सरकार 2.0 में जिस तरह से अतिक्रमण कारियों के खिलाफ बाबा का बुल्डोजर चल रहा है. उससे लोगों में खौफ का माहौल है. इसी कड़ी में शाहगंज में बुधवार को बुल्डोजर की कार्रवाई शुरू हुई तो हड़कम्प मच गया. बड़ी संख्या में अतिक्रमण किए गए लोगों के घरों को भी तोड़ा गया. वहीं, देर शाम तक कार्रवाई किए जाने के बाद अगले दिन के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी गयी थी. इस बीच अतिक्रमण की जद में चिह्नित किए तमाम लोग खुद से अपने मकान-दुकान के चिह्नित हिस्से को तोड़ने में लग गए.

यह भी पढ़ें- सोनभद्र में उधारी के 10 रुपये मांगने पर युवक ने चाट विक्रेता की कर दी हत्या

इंडियन बैंक शाहगंज के ठीक सामने मेन रोड पर देर रात कुछ लोग अपने छतों को तोड़ रहे थे. इसी बीच शाहगंज कस्बा निवासी जमील ने मकान के अगले हिस्से को तोड़वाना शुरू किया. पक्के मकान के अगले हिस्से में बने बारजा को तोड़ने के लिए कटर का इस्तेमाल किया जा रहा था कि तभी अचानक आरसीसी स्लैब टूट गया, जिससे उस पर खड़ा मजदूर अजय विश्वकर्मा निवासी पन्नूगंज नीचे गिर गया. मलबे की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जबकि नीचे खड़े जमील के पुत्र एहतेशाम के पेट में मलबे में गिरा सरिया घुस गया. आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया. एहतेशाम की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर किया गया.

वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पाल ने बताया कि मजदूर की मौत हो गई है, मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जबकि घायल बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: प्रशासन के बुलडोजर के खौफ से खुद से अतिक्रमण हटवाते समय बुधवार रात्रि सोनभद्र के शाहगंज कस्बे में बड़ा हादसा हो गया. कटर से बारजा काटते समय अचानक आरसीसी स्लैब टूट के गिर गया और मलबे में दबकर मजदूर की मौत हो गई. साथ ही मकान मालिक के पुत्र के पेट में सरिया घुस गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिलहाल रोक दी है.

योगी सरकार 2.0 में जिस तरह से अतिक्रमण कारियों के खिलाफ बाबा का बुल्डोजर चल रहा है. उससे लोगों में खौफ का माहौल है. इसी कड़ी में शाहगंज में बुधवार को बुल्डोजर की कार्रवाई शुरू हुई तो हड़कम्प मच गया. बड़ी संख्या में अतिक्रमण किए गए लोगों के घरों को भी तोड़ा गया. वहीं, देर शाम तक कार्रवाई किए जाने के बाद अगले दिन के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी गयी थी. इस बीच अतिक्रमण की जद में चिह्नित किए तमाम लोग खुद से अपने मकान-दुकान के चिह्नित हिस्से को तोड़ने में लग गए.

यह भी पढ़ें- सोनभद्र में उधारी के 10 रुपये मांगने पर युवक ने चाट विक्रेता की कर दी हत्या

इंडियन बैंक शाहगंज के ठीक सामने मेन रोड पर देर रात कुछ लोग अपने छतों को तोड़ रहे थे. इसी बीच शाहगंज कस्बा निवासी जमील ने मकान के अगले हिस्से को तोड़वाना शुरू किया. पक्के मकान के अगले हिस्से में बने बारजा को तोड़ने के लिए कटर का इस्तेमाल किया जा रहा था कि तभी अचानक आरसीसी स्लैब टूट गया, जिससे उस पर खड़ा मजदूर अजय विश्वकर्मा निवासी पन्नूगंज नीचे गिर गया. मलबे की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जबकि नीचे खड़े जमील के पुत्र एहतेशाम के पेट में मलबे में गिरा सरिया घुस गया. आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया. एहतेशाम की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर किया गया.

वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पाल ने बताया कि मजदूर की मौत हो गई है, मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जबकि घायल बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.