सोनभद्र: जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा बालू मंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे को जाम करने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर हाइवे पर से जाम खुलवाया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
![दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-son-01-majdur-ki-maut-avb-up10086_11122020103231_1112f_1607662951_380.jpg)
![ग्रामीणों ने लगाया हाइवे पर जाम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-son-01-majdur-ki-maut-avb-up10086_11122020103231_1112f_1607662951_1085.jpg)
ओवरलोड ट्रकों पर लगाम कसने की मांग
मृतक के परिजनों ने घटना के लिए ओवरलोड ट्रकों के आवागमन को जिम्मेदार ठहराया. परिजनों ने इन ट्रकों पर लगाम लगाने की मांग की है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि तेज रफ्तार और ओवरलोड ट्रकों के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.