सोनभद्र : केंद्र में बीजेपी की सत्ता आने के बाद से ही सभी विभागों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई. डिजिटल इंडिया के तहत कई विभागों को ऑनलाइन भी किया गया लेकिन जिले में कुल 8 ब्लॉकों में से मात्र एक ब्लॉक के 49 गांवों को अभी तक इंटरनेट से जोड़ा गया है.
सोनभद्र देश के 115 पिछड़े जिलों में से एक है. आकांक्षी जनपद घोषित होने के बावजूद यह शासन-प्रशासन की अनदेखी का शिकार होता नजर आ रहा है. जनपद की ग्राम पंचायतों को अगर इंटरनेट से जोड़ दिया जाता है तो यहां लोगों को काफी मदद मिलती है. युवाओं को पढ़ने-लिखने और रोजगार जैसी तमाम जानकारियां मिलती लेकिन अभी केवल 49 गांव को इंटरनेट की सुविधाएं मिल पाई हैं.
जनपद में कुल 650 ग्राम पंचायतें हैं लेकिन अभी तक मात्र 49 गांव को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो पाई है. वहीं संबंधित अधिकारी का कहना है कि पहले फेज में हम लोगों ने 8 ब्लॉकों में से चतरा ब्लॉक के 49 गांवों को इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई है. बचे हुए गांवों के लिए इंटरनेट पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही सभी गांवो में इंटरनेट सुविधा मुहैया करा दी जाएगी.