सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के हाइड्रिल मैदान में दीपावली के चलते पटाखों की दुकानें सज गई हैं. जहां पर तरह-तरह के पटाखे दिखाई दे रहे हैं और लोग उसको उत्साह के साथ खरीद भी रहे हैं. बाजार में एक रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के पटाखे उपलब्ध हैं. योगी सरकार ने पटाखा जलाने के लिए उत्तर प्रदेश में समय निर्धारित कर दिया है. उसके बावजूद भी धड़ल्ले से पटाखे बिक रहे हैं.
अब की बार लोग काफी उत्साह के साथ पटाखे खरीद रहे हैं. हमारे यहां एक रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के पटाखे उपलब्ध हैं. बच्चों से लेकर महिलाओं और बड़े लोग भी उत्साह के साथ पटाखे खरीद रहे हैं.
-चंदन केसरी, दुकानदार
महंगाई की वजह से महंगे पटाखे तो कम बिक रहे हैं , लेकिन सामान्य पटाखों की बिक्री हो रही है. जिसमें अनार बिजली बम, रॉकेट, सुतली और चरखी मार्केट में बिक रहे हैं.
-किशन, दुकानदार