ETV Bharat / state

सोनभद्र: सज गई आतिशबाजी की दुकान, दस हजार रुपये तक के पटाखे बाजार में उपलब्ध

उत्तर प्रदेश के सोनभ्रद्र में दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए राबर्ट्सगंज के हाइड्रिन मैदान में दर्जनों पटाखे की दुकानें सज गई हैं. बाजार में विभिन्न प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं. एक रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के पटाखे बिक रहे हैं.

दस हजार रुपये तक के पटाखे बाजार में उपलब्ध
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के हाइड्रिल मैदान में दीपावली के चलते पटाखों की दुकानें सज गई हैं. जहां पर तरह-तरह के पटाखे दिखाई दे रहे हैं और लोग उसको उत्साह के साथ खरीद भी रहे हैं. बाजार में एक रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के पटाखे उपलब्ध हैं. योगी सरकार ने पटाखा जलाने के लिए उत्तर प्रदेश में समय निर्धारित कर दिया है. उसके बावजूद भी धड़ल्ले से पटाखे बिक रहे हैं.

दस हजार रुपये तक के पटाखे बाजार में उपलब्ध
हाइड्रिन मैदान में दस हजार रुपये तक के पटाखे दीपावली का ध्यान जहन में आते ही लोगों का रोशनी और पटाखों पर ध्यान चला जाता है. बिना पटाखे की दीपावली अधूरी सी प्रतीत होती है. वहीं दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए राबर्ट्सगंज के हाइड्रिन मैदान में दर्जनों पटाखे की दुकानें सज गई हैं. जहां पर विभिन्न प्रकार के पटाखे उपलब्ध है बाजार में एक रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक के पटाखे बिक रहे हैं. बच्चों से लेकर बड़े और महिलाएं भी पटाखे खरीद नजर आ रही हैं. दस हजार रुपये तक के पटाखे की खासियत यह है कि वह 3 फीट लंबा और 3 फीट चौड़ा होगा. उसके साथ यह विशेष पटाखा 500 बार दगेगा और यह 500 रंगों में दिखाई देगा.

अब की बार लोग काफी उत्साह के साथ पटाखे खरीद रहे हैं. हमारे यहां एक रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के पटाखे उपलब्ध हैं. बच्चों से लेकर महिलाओं और बड़े लोग भी उत्साह के साथ पटाखे खरीद रहे हैं.
-चंदन केसरी, दुकानदार

महंगाई की वजह से महंगे पटाखे तो कम बिक रहे हैं , लेकिन सामान्य पटाखों की बिक्री हो रही है. जिसमें अनार बिजली बम, रॉकेट, सुतली और चरखी मार्केट में बिक रहे हैं.
-किशन, दुकानदार

सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के हाइड्रिल मैदान में दीपावली के चलते पटाखों की दुकानें सज गई हैं. जहां पर तरह-तरह के पटाखे दिखाई दे रहे हैं और लोग उसको उत्साह के साथ खरीद भी रहे हैं. बाजार में एक रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के पटाखे उपलब्ध हैं. योगी सरकार ने पटाखा जलाने के लिए उत्तर प्रदेश में समय निर्धारित कर दिया है. उसके बावजूद भी धड़ल्ले से पटाखे बिक रहे हैं.

दस हजार रुपये तक के पटाखे बाजार में उपलब्ध
हाइड्रिन मैदान में दस हजार रुपये तक के पटाखे दीपावली का ध्यान जहन में आते ही लोगों का रोशनी और पटाखों पर ध्यान चला जाता है. बिना पटाखे की दीपावली अधूरी सी प्रतीत होती है. वहीं दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए राबर्ट्सगंज के हाइड्रिन मैदान में दर्जनों पटाखे की दुकानें सज गई हैं. जहां पर विभिन्न प्रकार के पटाखे उपलब्ध है बाजार में एक रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक के पटाखे बिक रहे हैं. बच्चों से लेकर बड़े और महिलाएं भी पटाखे खरीद नजर आ रही हैं. दस हजार रुपये तक के पटाखे की खासियत यह है कि वह 3 फीट लंबा और 3 फीट चौड़ा होगा. उसके साथ यह विशेष पटाखा 500 बार दगेगा और यह 500 रंगों में दिखाई देगा.

अब की बार लोग काफी उत्साह के साथ पटाखे खरीद रहे हैं. हमारे यहां एक रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के पटाखे उपलब्ध हैं. बच्चों से लेकर महिलाओं और बड़े लोग भी उत्साह के साथ पटाखे खरीद रहे हैं.
-चंदन केसरी, दुकानदार

महंगाई की वजह से महंगे पटाखे तो कम बिक रहे हैं , लेकिन सामान्य पटाखों की बिक्री हो रही है. जिसमें अनार बिजली बम, रॉकेट, सुतली और चरखी मार्केट में बिक रहे हैं.
-किशन, दुकानदार

Intro:anchor... जनपद सोनभद्र के जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के हाइड्रिल मैदान में दीपावली की वजह से पटाखों की दुकानें सज गई है जहां पर तरह तरह के पटाखे दिखाई दे रहे हैं और लोग उसको उत्साह के साथ खरीद भी रहे हैं बाजार में एक रुपए से लेकर 10 हजार तक के पटाखे उपलब्ध है योगी सरकार ने पटाखा जलाने के लिए उत्तर प्रदेश में समय निर्धारित कर दिया है उसके बावजूद भी धड़ल्ले से पटाखे बिक रहे हैं


Body:vo.. दीपावली का ध्यान जहन में आते ही लोग रोशनी की चक चक आहट और पटाखों पर ध्यान चलाए जाता है बिना पटाखे की दीपावली अधूरी सी प्रतीत होती है वही दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए रावटसगंज के हाइड्रिन मैदान में दर्जनों पटाखे की दुकाने सज गई है जहां पर विभिन्न प्रकार के पटाखे उपलब्ध है बाजार में एक रुपए से लेकर 10 हजार तक के पटाखे बिक रहे हैं बच्चों से लेकर बड़े और महिलाएं भी पटाखे खरीद नजर आ रही हैं ₹10000 तक की पटाखे की खासियत यह है कि वह 3 फीट लंबा और 3 फीट चौड़ा होगा उसके साथ यह विशेष पटाखा 500 बार दगेगा और यह 500 रंगों में दिखाई देगा


Conclusion:vo.. पटाखे की दुकान लगाने वाले चंदन केसरी का कहना है कि अबकी बार लोग काफी उत्साह के साथ पटाखे खरीद रहे हैं हमारे यहां एक रुपए से लेकर 10000 तक के पटाखे उपलब्ध है पटाखा खरीदने में बच्चों से लेकर महिलाओं और बड़े लोग भी उत्साह के साथ पटाखे खरीद रहे हैं

byte.. चंदन केसरी दुकानदार

vo.. वहीं पटाखे की दुकान लगाने वाले किशन का कहना है कि महंगाई की वजह से महंगे पटाखे तो कम बिक रहे हैं लेकिन सामान्य आंखों की बिक्री हो रही है जिसमें अनार बिजली बम रॉकेट सुतली और चरखी मार्केट में बिक रहे हैं

byte.. किशन दुकानदार
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.