सोनभद्र: जिले में दुद्धी से भाजपा के सहयोगी पार्टी अपना दल एस से विधायक हरिराम चेरो ने दुद्धी विधानसभा के कनहर नदी के कोरगी साइड पर हो रहे बालू खनन को अवैध बताया है. उन्होंने कहा कि खनन करने वालों के द्वारा नदी के धारा को मोड़ा जा रहा है. खनन की वजह से कनहर नदी के अस्तित्व पर ही खतरा पैदा हो रहा है.
विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि डीएम ने एक टीम गठित की थी, जिसने वहां निरीक्षण किया था. निरीक्षण करने वाली टीम के द्वारा जिलाधिकारी को गलत रिपोर्ट दी गई थी. मैंने इस बात को डीएम को अवगत कराया है. अगर इस मामले में जिला प्रशासन तत्काल कार्रवाई नहीं करता तो हम इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव: अवैध शराब के साथ 9 गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल
विधायक ने बताया कि मैंने खनन वाले स्थान का औचक निरीक्षण किया है, जिसमें सभी लोग हमारे साथ थे. लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायत के प्रधान भी थे. वहां पर पूरी तरह बालू साइड अवैध चल रही है. डीएम ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.